बाकू, 24 जून (वार्ता) अजरबैजान के शुवेल्यान गांव में एक वांछित हथियारबंद संदिग्ध ने उसे पकड़ने की कोशिश करने के दौरान तीन पुलिस अधिकारियों और एक नागरिक की हत्या कर दी।
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय एवं महाभियोजक कार्यालय ने एक संयुक्त बयान में बताया कि यह घटना तब हुई जब पुलिस ने 38 वर्षीय रोवशान ओकटे ओग्लू अल्लाहवरदीयेव को हिरासत में लेने की कोशिश की। उस पर पहले से भी कई आरोप थे और वह फरार चल रहा था।
बयान में कहा गया कि अल्लाहवरदीयेव ने अपने परिवार के सदस्यों को ढाल के रूप में इस्तेमाल करके और शिकार करने वाली राइफल से अधिकारियों पर गोलीबारी करके भागने की कोशिश की।
इस दौरान गोली लगने से तीन पुलिस अधिकारियों और एक नागरिक की मौत हो गयी। अधिकारियों ने पुष्टि की कि अल्लाहवरदीयेव को भी पुलिस ने मार गिराया।
बयान में कहा गया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और अधिकारी घटना के विवरण की जांच कर रहे हैं।