भोपाल, 16 नवंबर. पिपलानी इलाके में रहने वाली एक किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना से पहले पिता ने उससे पोहा बनाने का बोला था, जिसके बाद वह नाराज होकर कमरे में चली गई थी. परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देख नीचे उतारा और इलाज के लिए एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. पुलिस के मुताबिक नंदिनी दुबे पुत्री नितिन दुबे (15) राज सम्राट कालोनी पिपलानी में रहती थी. कोरोना काल में उसकी पढ़ाई छूट गई थी, जिसके बाद वह घर पर ही रहती थी. उसके पिता मीडियाकर्मी हैं. शुक्रवार सुबह नितिन ने पत्नी से बोला कि जल्दी से नाश्ता बना दो, मुझे काम से जाना है. पत्नी ने बताया कि वह काम से छत पर जा रही हैं, नंदिनी को बोल दीजिए वह बना देगी. पिता ने बेटी को पोहा बनाने का बोला तो वह नाराज होकर अपने कमरे में चली गई. काफी देर बाद भी बाहर नहीं आई तो उन्होंने अंदर जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटकी दिखी. परिजन उसे तत्काल ही फंदे से उतारकर इलाज के लिए एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और लाश परिजन को सौंप दी है. मामले की जांच की जा रही है.
You May Like
-
2 months ago
टाटा पावर-डीडीएल की लोक अदालत 14 सितंबर को