उछल कूद में ललमुंहे बंदर का पैर रस्सी में उलझा

रेस्क्य टीम ने किया सफल रेस्क्यू
 
जबलपुर: आनंद कुंज तिराहा स्थित अवस्थी जी के बाड़े में एक छत पर दोपहर दो बजे उछल कूद एक ललमुंहे बंदर के बच्चे का पैर रस्सी में उलझ गया जिसके कारण वहां अफरातफरी मच गई। स्थानीय विनय पीपल ने सर्प हेल्पलाइन वनविभाग में सूचना दी।

यहां से रैस्क्यू स्क्वाड प्रभारी गुलाब सिंह परिहार ने रैस्क्यू स्क्वाड टीम में उप वन क्षेत्रपाल अजय तिवारी, सर्प एवं वन्य प्राणी विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे तथा सहयोगी शनि अहिरवार, शंकर लाल  आदि को मौके पर भेजा रैस्क्यू प्रारंभ किया लेकिन बंदरों के झुंड ने टीम पर हमला करने की कोशिश की अंतत: श्री दुबे के मार्गदर्शन में एक घंटे बाद बंदर के बच्चे को रस्सी से मुक्त कराया गया और बच्चे की मां उसे झपट कर ले गई। सभी ने राहत की सांस ली।

Next Post

परचून की दुकान में लगी आग, दो लाख का नुकसान,पोहरी थाने का मामला

Wed Jan 1 , 2025
शिवपुरी: जिले के पोहरी थाना अंतर्गत ग्राम कोल्हापुर में बीती रात एक परचून की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। हादसे में दुकान में रखा दो लाख रुपए कीमत का सामान आग में जलकर राख हो गया। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस […]

You May Like