परचून की दुकान में लगी आग, दो लाख का नुकसान,पोहरी थाने का मामला

शिवपुरी: जिले के पोहरी थाना अंतर्गत ग्राम कोल्हापुर में बीती रात एक परचून की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। हादसे में दुकान में रखा दो लाख रुपए कीमत का सामान आग में जलकर राख हो गया। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

पोहरी कस्बा निवासी दीपक आदिवासी ने बताया कि वह कोल्हापुर गांव में परचून की दुकान चलाता है। रात में दुकान बंद कर पोहरी अपने घर आ गया था। इसके बाद रात में गांव के एक ग्रामीण ने दुकान में आग लगने की सूचना दी। जब तक वह और फायरब्रिगेड मौके पर पहुंचे तब तक दुकान में रखा पूरा माल जल चुका था। घटनाक्रम में उसको करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने आगजनी का मामला कायम कर लिया है।

Next Post

 स्कूल-कोचिंग से आते-जाते छात्रा से छेड़छाड़

Wed Jan 1 , 2025
थाने का घेराव, दो भाईयों पर दर्ज हुई एफआईआर जबलपुर: शहर में बेटियां कहीं सुरक्षित नहीं है। गोरखपुर थाना क्षेत्र में स्कूल-कोचिंग आते जाते एक छात्रा को दो भाई छेड़छाड़ कर धमका रहे थे। आए दिन की हरकतों से छात्रा परेशान हो गई। इसके बाद उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। […]

You May Like