चक्कर आने से महिला की मौत, मायके पक्ष ने लगाए हत्या के आरोप

जबेरा/दमोह: नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम कनेपुर में एक महिला चक्कर आने से जमीन में गिर गई.बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डयूटी रत डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कानेपुर निवासी मुन्ना सिंह लोधी 45 वर्ष ने जानकारी दी है कि उसकी पत्नी ललिता जिसे फिट चक्कर आते थे. मंगलवार दोपहर के समय उसको चक्कर आ गए, जिससे वह जमीन पर बेहोश हो गई तत्काल ही जिला चिकित्सालय दमोह ले गय.

यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. नोहटा पुलिस के द्वारा मार्ग कम कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी मौत का कारण अज्ञात है. वहीं महिला के माएके पक्ष के द्वारा गुस्सा फूटा और ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाए जा रहे हैं. मौके पर नोटथाने से थाना प्रभारी अरविंद सिंह, एएसआई विजय चौबे, आरक्षक कुलदीप सोनी व सुनील भी पहुंचे और थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि शाम होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. दोनों पक्ष अस्पताल में जमघट लगाए बैठे हुए हैं. पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा की हत्या का कारण क्या है. पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों को के बयान दर्ज कर लिए हैं व पूरे मामले की जानकारी जताने के लिए खोजबीन जारी कर दी है.मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.

Next Post

बहु से परेशान वृद्ध दंपति ने मांगी इच्छा मृत्यु, कलेक्टर को दिया आवेदन, कलेक्टर ने विधिक सहायता उपलब्ध कराने दिया आश्वासन

Wed Jan 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह: जिले के जबेरा ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बनवार निवासी वृद्ध दंपति ने बहु की प्रताड़ना से परेशान होकर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है. मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन देने पहुंचे वृद्ध […]

You May Like

मनोरंजन