अफगानिस्तान के हेलमंद में बाढ़ से छह लोगों की मौत, पांच घायल

लश्कर, 26 फरवरी (वार्ता) दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में भारी बारिश की वजह से अचानक आई बाढ़ के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और अन्य पांच घायल हुए हैं।

प्रांतीय सूचना एवं संस्कृति निदेशक हाफिज अब्दुल बारी राशिद ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में अचानक आई बाढ़ ने गरश्क, संगिन, मूसा कला, नवाजाद, बाबाजी जिलों और प्रांत की राजधानी लश्कर गाह शहर सहित कई क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे पहले हेलमंद से सटे कंधार और फराह प्रांतों में मंगलवार को बारिश से जुड़ी घटनाओं में 29 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। वहीं, सोमवार से अफगानिस्तान के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई है।

देश के मौसम विभाग ने 34 में से 32 प्रांतों में हिमपात और रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान जताया है।

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

Wed Feb 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली 26 फरवरी (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी रहने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर […]

You May Like

मनोरंजन