भारत के विद्यार्थी विश्व में नवाचार, उद्यमिता के ध्वजवाहक बनेंगे: धर्मेन्द्र प्रधान

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (वार्ता) केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार को यहां कहा कि अगले दो दशक में भारत के विद्यार्थी विश्व में नवाचार, उद्यमिता, रोजगार के अवसर तथा सम्पत्ति-सृजन के ध्वजवाहक बनेंगे।

श्री प्रधान यहां दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के 126वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, “मुझे विश्वास है कि अगले दो दशकों और उससे आगे भारत के परिवर्तन में विद्यार्थी धन-सृजक, नौकरी-सृजक, डीप-टेक इनोवेटर, नीति-निर्माता और कल के वैश्विक नागरिक बनेंगे।” श्री प्रधान ने अत्याधुनिक हिंदू कॉलेज लाइब्रेरी का उद्घाटन किया, जिसे जैक्वार फाउंडेशन के उदार सहयोग से अब चार मंजिलों तक विस्तारित किया गया है। लाइब्रेरी में ई-लर्निंग के लिए एसएनपी पुंज मेमोरियल नॉलेज सेंटर भी है, जो आधुनिक शिक्षा में एक नया मील का पत्थर साबित होगा।

श्री प्रधान ने शिक्षा और समाज में योगदान देने के साथ ही हिंदू कॉलेज की नींव को अपनी मेहनत से सींचने वाले दिवंगत कृष्ण दास गुरवाले को श्रद्धांजलि दी।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि श्री कृष्णदास जी गुरवाले द्वारा स्थापित हिंदू कॉलेज ने भारत की बौद्धिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय पहचान को आकार देने में एक अद्वितीय विरासत बनाई है। उन्होंने कहा कि विरासत बनाना और उसे बनाए रखने से कहीं अधिक आसान है।

श्री प्रधान ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत सभी भारतीयों का सामूहिक लक्ष्य है। अगले 22-25 वर्ष ‘अमृतकाल’ के हैं और जब भारत अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी मना रहा होगा, तब हिंदू कॉलेज भी अपना 150वां स्थापना दिवस मनाएगा।

हिंदू कॉलेज की शैक्षणिक उत्कृष्टता और उपलब्धियों की शानदार 126 साल की यात्रा पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा, “शिक्षा न केवल हमारी क्षमताओं को बल्कि हमारे दृष्टिकोण को भी आकार देती है। सही दृष्टि और समर्पण के साथ, हम प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल बिठाते हुए राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे सकते हैं।”

प्रो. अंजू श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यार्थियों ने ग्राहक सेवाओं, स्वस्थ भोजन और अभिनव पेय विकल्पों पर केंद्रित कई स्टार्टअप सफलतापूर्वक लॉन्च किए हैं।

इस कार्यक्रम में हिंदू कॉलेज में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इनमें अल्ट्रा इंटरनेशनल लिमिटेड के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संत सांगानेरिया, सिद्धो मल समूह के प्रबंध निदेशक सुबोध कुमार जैन, बॉयज हॉस्टल डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ. ललित भसीन तथा जगुआर इंडस्ट्रीज के संस्थापक निदेशक राजेश मेहरा जैसे गणमान्य व्यक्ति सम्मानित किए गए

कार्यक्रम के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय और हिंदू कॉलेज में पढ़ाई लिखाई और गतिविधियों में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए और छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दीं।

श्री प्रधान ने स्वच्छ एवं स्वास्थ्य उत्पादों के लिए सुगंध निर्माण में हिंदू कॉलेज के अग्रणी कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की, जिसने मणिपुर की 30 आंतरिक रूप से विस्थापित महिलाओं को सशक्त बनाया है, जिससे आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता को बढ़ावा मिला है।

स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में एक लघु प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी जिसमें छात्र-छात्राओं की ओर से विभिन्न विषयों और उत्पाद के स्टाल लगाए गए थे। स्टॉलों में से पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, सांस्कृतिक, पर्यावरण सहित अन्य स्थापित किये गये थे।

Next Post

भोपाल बन रहा है देश में वॉटर स्पोर्ट्स राजधानी- यादव

Mon Feb 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 17 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है और भोपाल में वॉटर स्पोर्ट्स का अर्धकुंभ आरंभ हो रहा है। पुलिस, नागरिकों की सुरक्षा और कानून […]

You May Like