सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा शुरू, 30 केन्द्रों पर हो रहा एग्जाम

ग्वालियर: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं छात्रों की गहन चेकिंग के साथ ग्वालियर शहर में 30 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई। यह परीक्षा इस दिन दो सत्रों में प्रात: 9.30 बजे से 11.30 बजे एवं दोपहर 2.30 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे तक आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में 8 हजार 509 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं। सुबह परीक्षा केंद्रों के बाहर मेला लगा रहा।

ग्वालियर में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये संयुक्त कलेक्टर देवकीनंदन सिंह को परीक्षा प्रभारी एवं नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ऑब्जर्वर के रूप में सेक्टर ऑफीसर हिमांशु कुमार को दायित्व दिया गया है।परीक्षा के लिये कलेक्ट्रेट के कक्ष क्र.-113 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

इसका टेलीफोन नम्बर 0751-2446214 है। कलेक्ट्रेट के अधीक्षक आई आर भगत (मोबा. 9425135143) को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। यह कंट्रोल रूम परीक्षा दिवस 25 मई को प्रात: 7 बजे से परीक्षा समाप्ति तक लगातार कार्यशील है। परीक्षा समय तक इस कंट्रोल रूम में परीक्षा से संबंधित शिकायतें एवं सुझाव दिए जा सकेंगे।

Next Post

पुल से टकराया वाहन पुलिसकर्मी की मौत 

Sun May 25 , 2025
सीहोर। जिले के बिलकीसगंज थानातंर्गत कुलांस नदी के पुल की पिलर से तेज रफ्तार बुलेरो टकरा गई. इस हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. बिलकीसगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल सीआईडी में पदस्थ […]

You May Like