रतलाम: आज सुबह मामूली बात पर शुरु हुए विवाद ने दो पक्षों के बीच तनाव का रूप ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार जिले के बिलपांक थाना के गांव कमेड में ये विवाद हुआ है। किसी बात पर हुए विवाद में एक शख्स के साथ चाकूबाजी की गई, साथ ही दुकान में आग भी लगाई गई है, जिससे हालात बिगड़ गए और दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। बताया जा रहा है कि, हालात बिगड़ने पर दोनों तरफ से पथराव भी हुआ है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, इलाके में भारी पुलिसबल तैनात है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार अली मोहम्मद ने धानेरा में रहने वाले लाल सिंह पर चाकू से हमला कर घायल किया। इधर, घायल को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। लेकिन, बाद में हालात बिगड़ने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने एक दुकान को आग के हवाले कर दिया। जानकारी लगते ही बिलपांक थाना सहित अधिकारी पहुंच गये थे। इलाके को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिला व पुलिस प्रशासन में होगा बड़ा बदलाव 15 अप्रैल तक लगेगी नई लिस्ट पर मोहर कागजों पर उकेरे कार्य बदलाव के बाद ही दिखेंगे धरातल पर उज्जैन: प्रयागराज महाकुंभ में दो तरह के पहलू सामने आए […]