बहु से परेशान वृद्ध दंपति ने मांगी इच्छा मृत्यु, कलेक्टर को दिया आवेदन, कलेक्टर ने विधिक सहायता उपलब्ध कराने दिया आश्वासन

दमोह: जिले के जबेरा ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बनवार निवासी वृद्ध दंपति ने बहु की प्रताड़ना से परेशान होकर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है. मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन देने पहुंचे वृद्ध की समस्या को कलेक्टर ने सुना और विधिक सहायता उपलब्ध कराने आश्वासन दिया. बनवार निवासी 75 वर्षीय चमन लाल रैकवार अपनी पत्नी के साथ जनसुनवाई में पहुंचे और राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार का आवेदन दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को दिया. वृद्ध ने बताया मेरे छोटे बेटे जयंत रैकवार की शादी 16 साल पहले दमोह के सुभाष कालोनी निवासी अनीता रैकवार के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय बाद 2009 में मेरे बेटे की पानी में डूबने से मौत हो गई थी.

एक बेटे को लकवा लगा है परिवार की जिम्मेदारी वृद्ध के ऊपर ही है. बहु अनीता पुत्र की मृत्यु के बाद मेरी पत्नी दुर्गा बाई रैकवार का दो लाख रुपए कीमत सोने, चांदी का जेवर लेकर अपनी मां के साथ दमोह चली गई और अपनी मां के साथ रहती है. बहु लगातार पैसों के लिए परेशान कर रही है झूठे मामले भी दर्ज करा रही है. जबकि में अपने बेटे के हिस्से की जमीन भी उसे देने को तैयार हूं. समाज की पंचायत में भी अपनी बहू को घर गृहस्थी का सामान देने तैयार था, लेकिन मेरी बहू की नियत ठीक नहीं है.

वह बुढ़ापे में और मेरी पत्नी को लगातार प्रताड़ित कर रही है. इसलिए अब वह पति पत्नी जीना नहीं चाहते और राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करते हैं. क्योंकि 75 वर्ष की आयु में वृद्ध दंपति कोर्ट कचहरी के चक्कर नहीं लगा सकते हैं. हमारी जीविका का कोई साधन नहीं है, मेरा पालन-पोषण कैसे होता है यह हम वृद्ध दंपति ही जानते हैं. मुझे मेरी बहू अनीता रैकवार के द्वारा जिस तरह प्रताड़ित किया जाता है उसकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। बहू की प्रताड़ना से हम और हमारी पत्नी परेशान है. इसलिए दमोह कलेक्टर के माध्यम से हम दोनों वृद्ध दंपति इच्छा मृत्यु की अनुमति मांग रहे हैं. कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने वृद्ध की बात सुनने के बाद विधिक सहायता उपलब्ध कराने आश्वासन दिया

Next Post

महिला से दुष्कर्म कर बेटी को भेजे अश्लील वीडियो फोटो, आरोपी कर रहा ब्लैकमेल

Wed Jan 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिला ने आरोप लगाया है कि एक युवक द्वारा उसके साथ दुष्कर्म और अश्लील फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर शोषण किया गया। जब उसने इस बात का विरोध किया तो युवक के […]

You May Like

मनोरंजन