
अभियोजन अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की संभाग स्तरीय कार्यशाला संपन्न
जबलपुर। पुलिस कंट्रोल रूम में शनिवार को अभियोजन अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की एससीएसटी अधिनियम को लेकर एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला के शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने उद्बोधन में जस्टिस अग्रवाल ने कहा कि जहां अधिकार है वहां कर्तव्य भी है। पुलिस, अभियोजन एवं न्याय पालिका का संवाद होना चाहिए। एससी एसटी एक्ट के मामलों में अन्वेषण सूक्ष्मता एवं सावधानी से किया जाना चाहिए। अभियोजन का दायित्व है गवाहों को समय पर व त्वरित रूप से प्रस्तुत करे जिससे गवाह पक्ष द्रोही न हो पाए और न ही किसी के प्रलोभन में आयेंगे।
उक्त कार्यशाला अभियोजन अधिकारियों एवं विवेचकों को अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम एवं नियम का निर्माण एवं समाज में वंचित एवं कमजोर तबके को न्याय दिलाने के उद्देश्य से किया गया। उक्त अधिनियम के तहत विवेचनाकर्ता विवेचकों एवं पैरवीकर्ता विशेष लोक अभियोजकों को शामिल करते हुए मप्र अभियोजन संचालक बीएल प्रजापति की अध्यक्षता में हुई।
संवेदनशीलता से करना चाहिये कार्य-
कार्यशाला में अभियोजन संचालक श्री प्रजापति ने अपने उद्बबोधन में कहा कि एससी एसटी एक्ट के मामलों में पुलिस को संवेदनशीलता के साथ कार्य करना चाहिए एवं प्रकरण को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए। वहीं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि कमजोर वर्ग की संवेदना को समझ कर कार्य करे। पुलिस अधीक्षक महोदय संपत उपाध्याय ने एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत कायमी किए जाने के पूर्व बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में विवेचकों को निर्देशित किया।
नियमों के संबंध में दी गई जानकारी-
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश मनीष शर्मा द्वारा नवीन क्रिमिनल लॉ से संबंधित विषय पर सारगर्भित जानकारी दी गई। जिस पर अभियोजन अधिकारियों एवम पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की। विशेष न्यायधीश (एससी एसटी एक्ट) जबलपुर गिरीश दीक्षित ने एससी एसटी एक्ट के सम्बन्ध में विवेचना की कमियां एवं विचारण के दौरान प्रमाणिकता एवं उक्त अधिनियम से संबंधित नियमों के सम्बन्ध में उपस्थित अभियोजन अधिकारी व पुलिस अधिकारियो को जानकारी प्रदान की।
ये रहे उपस्थित-
कार्यशाला के अंतर्गत सम्मिलित उपसंचालक अभियोजन विजय कुमार उइके व जबलपुर जिले के जिला अभियोजन अधिकारी अजय कुमार जैन एवं अभियोजन अधिकारीगण, पुलिस अधिकारीगण एवं अभियोजन कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यशाला के समापन पर जिला अभियोजन अधिकारी अजय कुमार जैन द्वारा मुख्य अतिथि, व्याख्याता, अभियोजन अधिकारीगण, पुलिस अधिकारियों एवं स्टाफ को कार्यशाला के सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री सरिका यादव एडीपीओ के द्वारा किया गया।
