शाजापुर, 24 सितंबर. हाट मैदान में एक ट्रक बेकाबू हो गया. जिसकी चपेट में आए करीब एक दर्जन दो पहिया वाहन और बिजली पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे के बाद चालक ट्रक छोडक़र मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी व यातायात पुलिस से भी लोगों की कहासुनी हुई.
घटना मंगलवार करीब 10 बजे की है. जब हाट मैदान स्थित पचोर ट्रांसपोर्ट पर एक ट्रक माल खाली करने पहुंचा था. उसी दौरान ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और वह बेकाबू होकर दुकान में जा घुसा. इस दौरान ट्रक की चपेट में बिजली पोल, दो पहिया वाहन और श्वान ही नहीं बल्कि एक पलंग पेटी व एक ऑटो भी आ गए. ऑटो भी खंती में उतर गया तो पलंग पेटी भी चकनाचूर हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक छोडक़र भाग खड़ा हुआ. वहीं बिजली पोल टूटने से क्षेत्र की बिजली भी गुल हो गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर यातायात और पुलिस विभाग की टीम पहुंची. आक्रोशित लोगों और व्यापारियों की नो एंट्री में ट्रक के प्रवेश को लेकर पुलिस से काफी बहस भी हुई. उन्होंने कहा कि यातायात विभाग की लापरवाही से आज बड़ा हादसा होते होते बचा. ट्रक बेकाबू होने से लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया. जिन लोगों का और व्यापारियों का नुकसान हुआ है वह भरपाई की मांग कर रहे हैं.