नयी दिल्ली, 04 सितंबर (वार्ता) केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारवामी ने आज कहा कि सरकार स्थानीय विनिर्माण और सतत विकास को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत के ईवी पारिस्थितिकी तंत्र को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इलेक्ट्रिक वाहनों के तेजी से अपनाने और विनिर्माण (फेम) योजना का तीसरा संस्करण दो महीने के भीतर शुरू किया जाएगा।
श्री कुमारस्वामी ने आज यहां एक सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा “ हम ईवी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण अपना रहे हैं और मैं सभी हितधारकों से भारत को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में वैश्विक नेता बनाने और ‘विकसित भारत’ के हमारे दृष्टिकोण की दिशा में हाथ मिलाने का आह्वान करता हूं।”
उन्होंने कहा कि जुलाई 2024 में ई तीन पहिया वाहनों की घरेलू बिक्री बढ़कर 59073 इकाई हो गई, जो कि पिछले साल की तुलना में 5.1 प्रतिशत अधिक है और ई दोपहिया वाहनों की बिक्री 14,41,694 इकाई तक पहुंच गई, जो कि पिछले साल की तुलना में 12.5 प्रतिशत अधिक है।
मंत्री ने कहा “इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बदलाव के लिए कुशल कार्यबल की आवश्यकता होती है और हम भविष्य के लिए तैयार कार्यबल के लिए कौशल अंतर को दूर करने के लिए उद्योग निकायों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, अब हमारा ध्यान भारी-भरकम ट्रकों सहित सभी क्षेत्रों में ईवी को अपनाने में तेजी लाने, ईवी मूल्य श्रृंखला को मजबूत करने, संबंधित बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में नवाचार और निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए नीति को बढ़ावा देने पर है।”