लूटकांड में तीन लुटेरे थे शामिल

दो पकड़े गए तीसरा पुलिस गिरफ्त से दूर

जबलपुर: कैंट थाना अंतर्गत पुल नं. 2 में घर में घुसकर मां-बेटी पर हमला करने के बाद जेवरात, नगदी रूपए लूटने के मामले में नया खुलासा हुआ है। लूट कांड में दो नहीं तीन आरोपित थे जिसमें दो नाबालिग शामिल थे जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया लेकिन तीसरा आरोपित अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।विदित हो कि बंगला न. 2 दूसरे पुल के पास कर्वधा हाउस के पास श्रीमति उषा कनौजिया अपने बेटी कुमारी शालिनी के साथ रहती है। उनके घर में करीब एक सप्ताह से टाईल्स लगाने का काम चल रहा था जिसमें बाहर के 2 लडके काम कर रहे थे।

9 अक्टूबर रात 2 से 3 बजे के बीच घर की बैेल लगातार बजाने की आवाज आने पर उषा ने गेट खोला तो रोहित एंव एक अन्य लडका घुस गया और उषा पर हमला कर चोट पहुंचा दी इसके बाद बेटी को बंधक बनाने के बाद अलमारी से नगद 20-25 हजार रूपये एवं सोने की चेन, बाली, अंगूठी, चांदी की बिछिया, पायल लेकर भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज किया इसके बाद एक बालक को पकड़ा जिसने पूछताछ में रोहित और एक अन्य बालक के साथ मिलकर लूट करना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने दूसरे बालक को भी हिरासत में लिया। दोनों की निशादेही पर लूटे हुये नगदी रूपये में से नगद 8 हजार 500 रूपये, सोने की चेन, बाली, चांदी की पायल जप्त करते हुये दोनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जबकि रोहित अब भी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

Next Post

सहायक संचालक के निरीक्षण में पड़री विद्यालय की खुली पोल

Wed Oct 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एक भी नही मिली संचालित कक्षाएं, डीईओ ने प्रभारी प्राचार्य को जारी किया शोकाज नोटिस सिंगरौली : जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़री का सहायक संचालक शिक्षा कविता त्रिपाठी ने औचक पहुंच विद्यालय का निरीक्षण की। […]

You May Like