जबलपुर: जिले के मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक आरोपी जेल पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि 302 और 307 के मामले में इमरान अली को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल लाया गया था, जहां आरोपी के द्वारा जेल पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना गढ़ा पुलिस को दी गई.
जहां गढ़ा पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, कस्टडी से फरार आरोपी इमरान ने हनुमानताल थाना क्षेत्र में चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी ने अपनी ही पत्नी और तीन से चार लोगों पर चाकू से हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया है। इतना नहीं आरोपी के द्वारा खुद पर ही चाकू से हमला कर लिया और घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पर साली की हत्या और पत्नी पर प्राण घातक हमला किया गया था जिसके विरुद्ध 302 और 307 का मामला दर्ज किया था।