डसेलडोफर 08 जुलाई (वार्ता) इंग्लैंड ने पेनल्टी शूट आउट में स्विटजरलैंड को हरा कर यूरो कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
जर्मनी के डसेलडोर्फ में इंग्लैंड और स्विटरजलैंड के बीच खेले गये तीसरे क्वार्टर फाइनल निर्धारित समय तक 1-1 से ड्रॉ के बाद विजेता टीम का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। इंग्लैंड ने पेनल्टी शूटआउट में स्विटजरलैंड को 5-3 से हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
पहले हाफ तक दोनों टीमों से कोई गोल नहीं हुआ। वहीं आखिरी 15 मिनट में दोनों टीमों ने 1-1 गोल किए। स्विटजरलैंड के ब्रील एम्बोलो ने 75वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई, उनके पांच मिनट बाद ही इंग्लैंड के बुकायो साका ने गोल कर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। खेल खत्म होने तक कोई भी जीत हासिल नहीं कर सकी और मैच ड्रा होने के बाद पेनल्टी शूटआउट खेला गया।
अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमों की ओर से गोल नहीं कर सकी। जिसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ। इंग्लैंड की ओर से कोल पामर, जूड बेलिंगहैम, साका, इवान टोनी और वैकल्पिक के तौर पर आए ट्रेंट अलेक्जेंडर ने गोल कर टीम को 5-3 से जीत दिला दी।