स्विट्जरलैंड को हराकर इंग्लैंड यूरोकप के सेमीफाइनल में

डसेलडोफर 08 जुलाई (वार्ता) इंग्लैंड ने पेनल्टी शूट आउट में स्विटजरलैंड को हरा कर यूरो कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

जर्मनी के डसेलडोर्फ में इंग्लैंड और स्विटरजलैंड के बीच खेले गये तीसरे क्वार्टर फाइनल निर्धारित समय तक 1-1 से ड्रॉ के बाद विजेता टीम का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। इंग्लैंड ने पेनल्टी शूटआउट में स्विटजरलैंड को 5-3 से हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

पहले हाफ तक दोनों टीमों से कोई गोल नहीं हुआ। वहीं आखिरी 15 मिनट में दोनों टीमों ने 1-1 गोल किए। स्विटजरलैंड के ब्रील एम्बोलो ने 75वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई, उनके पांच मिनट बाद ही इंग्लैंड के बुकायो साका ने गोल कर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। खेल खत्म होने तक कोई भी जीत हासिल नहीं कर सकी और मैच ड्रा होने के बाद पेनल्टी शूटआउट खेला गया।

अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमों की ओर से गोल नहीं कर सकी। जिसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ। इंग्लैंड की ओर से कोल पामर, जूड बेलिंगहैम, साका, इवान टोनी और वैकल्पिक के तौर पर आए ट्रेंट अलेक्जेंडर ने गोल कर टीम को 5-3 से जीत दिला दी।

Next Post

पुरूष वर्ग में अल्काराज और महिला वर्ग में जैस्मीन पाओलिनी पहुंची क्वार्टरफाइनल में

Mon Jul 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लंदन 08 जुलाई (वार्ता) गत विंबलडन चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने विंबलडन में उगो हम्बर्ट को हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली वहीं महिला वर्ग में फ्रेंच ओपन उप विजेता इटली की जैस्मीन पाओलिनी भी अपने […]

You May Like