राशिफल-पंचांग : 08 जुलाई 2024

पंचांग 08 जुलाई 2024:-

रा.मि. 17 संवत् 2081 आषाढ़ शुक्ल तृतीया चन्द्रवासरे रातअंत 5/13, पुष्य नक्षत्रे प्रात: 6/17, वज्र योगे रात 3/0, तैतिल करणे सू.उ. 5/15 सू.अ. 6/45, चन्द्रचार कर्क, शु.रा. 4,6,7,10,11,2 अ.रा. 5,8,9,12,1,3 शुभांक- 6,8,2.

—————————————————–

आज जिनका जन्म दिन है- सोमवार 08 जुलाई 2024
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में राजनैतिक कार्यो में सफलता प्राप्त होगी. नवीन योजनाओं का शुभारंभ होगा. वर्ष के मध्य मे तीर्थ यात्रा या धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी. राज्य सम्मान मिलेगा. प्रभाव में वृद्धि होगी. वर्ष के मघ्य में सत्ता पक्ष से सुख प्राप्त होगा. वर्ष के अन्त में पारिवारिक चिन्ता से संकट का सामना करना होगा.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को योजना का शुभारंभ होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को अत्याधिक दौड़धूप से सफलता मिलेगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को स्थाई लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को नवीन कार्यो में रूचि रहेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को सामंजस्य बना रहेगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को समय सफलतादायक रहेगा. मतभेदों का सामना करना पड़ेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को राजकीय सहयोग प्राप्त होगा.

—————————————————–

आज का भविष्य- सोमवार 08 जुलाई 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक स्वस्थ्य, सुन्दर, गंभीर, महत्वाकांक्षी, उदार होगा, और परोपकारी होगा, शिक्षा अच्छी रहेगी,कई विषयों का ज्ञाता होगा, इसमें निरंतर आगे बढऩे की क्षमता रहेगी. ईश्वर भक्त भी होगा.

—————————————————–

मेष- निजी राय को काम पर हावी न होने दे, झूठ बोलकर मुश्किल में पड़ जायेंगे, अतिथि आगमन होगा, श्रम साध्य कार्य बनने का योग है.

वृषभ- विरोधी आपकी कमजोरी भांपकर हावी होने की कोशिश करेंगे, जमीन जायजाद प्रापर्टी के कार्यो में प्रयास सफल रहेगा, धन व्यय अधिक होगा, परिश्रम अधिक करना पड़ सकता है.

मिथुन- कारोबारी विस्तार की योजना बनेगी, घरेलू विवाद से दूर रहें, निपट जायेंगे, लाभदायक अवसरों की प्राप्ति होगी, दूरदराज की यात्रा संभव है.

कर्क- मजबूत इरादों के साथ जिस कार्य में हाथ डालेंगे, सफलता अवश्य मिलेगी, मित्रों के सहयोग से आपकी प्रसन्नता रहेगी, लाभदायक अवसर मिलेंगे.

सिंह- थोड़े से बदलाव से बड़ी सफलता का योग है, सोच विचार कर आगे बढें, व्यवसाय में परिश्रम की अधिकता रहेगी, सुख सौहाद्र्र बना रहेगा.

कन्या- परिवार का पूरा साथ मिलेगा, जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लेना ही हितकर रहेगा, उदारता से काम बनेगा, संतान से संबंधित शुभ सूचना प्राप्त होगी.

तुला- दौड़धूप करके आप अपना काम बना लेंगे, अनिर्णय की स्थिति से नुकसान होगा, शुभ सूचना मिलने से हर्ष होगा, मांगलिक कार्यो में व्यय होगा.

वृश्चिक- विवादास्पद मामले हल होंगे, प्रियजन से मुलाकात सुखद रहेगी, व्यर्थ की चिन्ता एवं तनाव दूर होगा, राजनैतिक कार्य सफल होगा.

धनु- परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहेंगे, वैचारिक आदान प्रदान से राह आसान होगी, सोचे कार्य में मानसिक प्रसन्नता रहेगी, स्वास्थ्य का ध्यान रखकर कार्य करें.

मकर- फैसला लेने से पहले वक्त की नजाकत को समझें, किसी आवश्यक कार्य में व्यस्तता रहेगी, कार्यो में विलंब होगा, नया खर्च सामने आयेगा.

कुम्भ- प्रापर्टी के क्रय विक्रय को लेकर विवाद हो सकता है, जोखिम के कार्यो में परेशानी होगी, मानसिक प्रसन्नता रहेगी, मांगलिक कार्यो में खर्च होगा.

मीन- विषम परिस्थितियों में दोस्तों का सहयोग संवल देगा, आपका मूड कुछ उखड़ा उखड़ा रहेगा, पारिवारिक आर्थिक चिन्ता रह सकती है, लाभ होगा, पर सामान्य.

—————————————————–

व्यापार भविष्य:

आषाढ़ शुक्ल तृतीया को पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से सरसों, अरंडी, मॅूगफली, बिनौला, खल में पहली चाल चलेगी, गुड, खांड, शक्कर, सूत, कपास, जूट, पाट, बारदाना, में तेजी का रूख रहेगा. भाग्यांक 3712 है.

—————————————————–

Next Post

रोजगार के अवसर बढ़ाने पर उपाय हो

Mon Jul 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को केंद्रीय बजट प्रस्तुत करने वाली हैं. इस बजट में सबसे अधिक जोर रोजगार बढ़ाने पर होना चाहिए. इस समय युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या रोजगार के अवसर नहीं […]

You May Like