सुब्रतो कप के लिए चयन ट्रायल आयोजित

चंडीगढ़, (वार्ता) वायु सेना स्टेशन चंडीगढ़ ने बुधवार को सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के 63वें संस्करण के लिए जूनियर (अंडर-17) लड़कों के लिए चयन ट्रायल का शुभारंभ किया।

इस फुटबॉल टूर्नामेंट में वायुसेना मुख्यालय और छह वायुसेना कमांड की विजेता टीमें भाग ले रही हैं। मैच तीन जुलाई से छह जुलाई तक लीग-कम-नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे। विजेता टीम सुब्रतो कप इंटरनेशनल टूर्नामेंट के 63वें संस्करण में भारतीय वायुसेना का प्रतिनिधित्व करेगी।

सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगित देश के सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंटों में से एक है। इस टूर्नामेंट से सभी वायु सेना के स्कूलों के छात्रों के बीच खेल कौशल और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा मिलता है।

Next Post

ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलेगा:सीए

Thu Jul 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिडनी (वार्ता) क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने तालिबान सरकार के महिलाओं के अधिकारों के संबंध में अपने पिछले रुख पर कायम रहते हुए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेलने से इंकार किया। सीए के मुख्य कार्यकारी […]

You May Like