हाईटेंशन से गिरी चिंगारी से कार गैरेज में भीषण आग

*छह कारें जलकर हुईं खाक*

ग्वालियर। सोमवार को हाईटेंशन लाइन से नीचे गिरी चिंगारी से कार गैराज में खड़ीं छह कार जलकर खाक हो गई। सिर्फ 20 मिनट में आग ने पूरे गैरेज को अपनी गिरफ्त में ले लिया। घटना भिंड रोड पर लक्ष्मणगढ़ पुल के पास की है। कार गैरेज मालनपुर के पार्षद का बताया गया है।

घटना का पता चलते ही पुलिस और दमकल अमला मौके पर पहुंचा और समय रहते बचाव में जुट गया जिस कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अगर समय पर पुलिस और दमकल अमला नहीं पहुंचता तो हादसा बड़ा हो सकता था।

भिंड के मालनपुर निवासी अनिल सिंह गुर्जर पुत्र कमल सिंह गुर्जर पार्षद है और महाराजपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ स्थित भिण्ड रोड पर उनका कारों का गैरेज है। सोमवार को अचानक उनके वर्कशॉप के ऊपर से निकली हाइटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से कारों में आग लग गई। अचानक लगी आग से पहले दो कारें चपेट में आईं और जब तक पता चलता अन्य कारें भी आग की चपेट में आ गईं। आग की चपेट में आने से एक्सयूवी, सफारी, अल्टो, विस्टा, होण्डा सिटी, मारूति 800 और स्विप्ट डिजायर जलकर खाक हो गई। जबकि पास ही अन्य महंगी कारें थीं।

घटना की सूचना पुलिस और दमकल को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने आग की तीव्रता देखते हुए अफसरों को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार, टीआई धर्मेन्द्र यादव सहित अन्य बल मौके पर पहुंचे और हालातों को संभाला है।

मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने आग से कारों को बचाने के लिए जलती हुई कारों के आस-पास खड़ी कारों को स्थानीय लोगों की मदद से दूर किया। जिससे आग आगे ना फैले, लेकिन तब तक छह कार आग की चपेट में आने से करीब चालीस से पचास लाख रुपए का नुकसान हो गया।

जिस तरह कारों ने आग पकड़ी, उससे उनके पास खड़ी कारें भी चपेट में आ सकती थीं और मौके पर पहुंचे अफसरों ने दमकल कर्मी और स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने के साथ ही अन्य कारों को बाहर निकाला, जिससे बड़ी घटना घटने से बच गई।

इस मामले में महाराजपुरा की बरैठा पुलिस चौकी इंचार्ज बृजेश भार्गव ने बताया कि आग लगने से आधा दर्जन कारें जलकर खाक हो गई हैं। समय रहते दमकल व पुलिसकर्मियों द्वारा प्रयास करने पर एक दर्जन कारें जलने से बच गई हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Next Post

युवा कांग्रेस ने बताया मोदी के बयानों को झूठ, किया विरोध-प्रदर्शन

Mon Apr 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (वार्ता) युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए सोमवार को यहां विरोध-प्रदर्शन किया और कहा कि वह बौखलाहट में झूठ बोल रहे हैं। युवा कांग्रेस […]

You May Like