नवभारत, न्यूज
दमोह. दादा साहब फाल्के अवॉर्ड का आयोजन 30 मई की रात मुकेश पटेल ऑडिटोरियम विलेपारले मुंबई में संपन्न हुआ. जिसमें फिल्मी जगत, टेलीविजन कला जगत के क्षेत्र में अपना बेहतर योगदान देने वाले अभिनेता-अभिनेत्री को अवार्ड प्रदान किया गया. दंगल चैनल पर प्रसारित, लोकप्रिय धारावाहिक, नथ कृष्णा गौरी की कहानी में कृष्णा का अभिनय निभाने वाली हमारे दमोह की बेटी चाहत मणि पांडे को भी दादा साहेब फाल्के अवार्ड-2024 बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड मिला है. जो अभिनय एक्टिंग के क्षेत्र में दमोह जिले के लिए एक विशेष उपलब्धि हासिल की है.