युवा कांग्रेस ने बताया मोदी के बयानों को झूठ, किया विरोध-प्रदर्शन

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (वार्ता) युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए सोमवार को यहां विरोध-प्रदर्शन किया और कहा कि वह बौखलाहट में झूठ बोल रहे हैं।

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि मोदी सरकार नफरत फैला रही है और देश का माहौल बिगड़ रही है।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि हार की बौखलाहट के कारण खुलेआम प्रधानमंत्री नफरत का बीज बो रहे है। घबराहट में उनके झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि वह अब जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, “देश की 140 करोड़ जनता अब इस झूठ के झाँसे में नहीं आने वाली। हमारा घोषणापत्र हर एक भारतीय के लिए है। सबकी बराबरी की बात करता है। सबके लिए न्याय की बात करता है। भारत के इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री ने अपने पद की गरिमा को इतना नहीं गिराया, जितना मोदी जी ने गिराया है।”

श्री श्रीनिवास ने प्रधानमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहीं भी ‘हिंदू-मुसलमान’ शब्द लिखा हो तो दिखा दें। यह चुनौती स्वीकार करें, या झूठ बोलना बंद कर दें।

Next Post

आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा चलाते 9 आरोपी गिरफ्तार

Mon Apr 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आरोपियों से 2 लेपटॉप, 28 एन्ड्राईड मोबाईल, 7 एटीएम, 8 चैकबुक, 2 बैंक पासबुक, 2 पेनड्राईव, 1 कार सहित लगभग 5 करोड़ का क्रिकेट हिसाब जप्त   नवभारत न्यूज़ नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा अपराध समीक्षा […]

You May Like

मनोरंजन