मुरैना: लड़ाकू मिराज विमान से गिराए गए किसी बारूदी आइटम के हवा में फटने की तेज आवाज हुई जिससे बागचीनी, सरायछोला क्षेत्र के लोग चौक गए और घबराकर बाहर निकल आए। ग्रामीणों ने इसे भूकंप समझकर घर छोड़ दिया। थाना प्रभारी केके सिंह का कहना है कि जांच में सामने आया है कि आकाश में मिराज विमान से कोई रॉकेटनुमा चीज छोड़ी गई, जो जमीन पर आने से पहले ही बीच में फट गई और उसका तेज धमाका हुआ, जिससे दूर-दूर तक आवाज सुनाई दी।
बागचीनी थाना प्रभारी भूमिका दुबे का कहना है कि वह थाने पर मौजूद थीं। उसी समय तेज धमाका हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल उठा। धमाके की आवाज सुनकर हम भी अंदाजा लगा रहे थे कि कहीं कोई बड़ा हादसा हुआ है। फिर हम पुलिस बल के साथ तुरंत गांव पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। बागचीनी क्षेत्र के हड़बांसी, जारह, सांठा तथा सरायछोला क्षेत्र के गांवों में इस धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह का धमाका उन्होंने पहले कभी नहीं सुना था।