रात्रि विश्राम के बाद मंदिर लौटे भगवान जगदीश

सीहोर. शुक्रवार को प्राचीन जगदीश मंदिर से पुरी की तर्ज पर भव्य रथ यात्रा निकाली गई थी. वहीं शनिवार की दोपहर को रात्रि विश्राम के पश्चात लौटने पर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलदाऊ का स्वागत किया गया.

शनिवार को दोपहर जब समाजजन भगवान को लेने पहुंचे थे. यहां पर आस्था और उत्साह के साथ पूजा अर्चना की गई. इस मौके पर जिला संस्कार मंच के संयोजक मनोज दीक्षित मामा, मंदिर के पुजारी रघुनंदन व्यास, रोहित व्यास जिन्होंने पूर्ण विधि-विधान से पूजा अर्चना कर मंदिर में भगवान को विराजमान किया.

इस मौके पर परमार समाज की ओर से पूर्व अध्यक्ष तुलसीराम पटेल, चल समारोह अध्यक्ष सुरेश परमार गब्बर, शिव परमार, विष्णु परमार, हरीश परमार, देव नारायण परमार, मुकेश परमार, महेन्द्र पटेल, प्रहलाद पटेल, भेरू सिंह परमार, अर्जुन परमार, शेर सिंह परमार प्रेम सिंह परमार, मांगीलाल, लखन परमार, विक्रम परमार आदि मौजूद थे.

Next Post

UDA की जमीन बेचने की साजिश नाकाम,उपपंजीयक की सतर्कता से पकड़ा फर्जीवाड़ा

Sat Jun 28 , 2025
उज्जैन। भरतपुरी स्थित विकास प्राधिकरण में उसे वक्त हडक़ंप मच गया ,जब अधिकारियों को पता चला कि कोई किसान बाले बाले शहनाई गार्डन को बेचने के लिए रजिस्ट्री कराने पहुंच गया है, स्लॉट भी बुक हो गया था उपपंजीयक प्रज्ञा शर्मा ने तत्काल सतर्कता बरती और फर्जीवाड़ा पकड़ा। नवभारत से […]

You May Like