
सीहोर. शुक्रवार को प्राचीन जगदीश मंदिर से पुरी की तर्ज पर भव्य रथ यात्रा निकाली गई थी. वहीं शनिवार की दोपहर को रात्रि विश्राम के पश्चात लौटने पर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलदाऊ का स्वागत किया गया.
शनिवार को दोपहर जब समाजजन भगवान को लेने पहुंचे थे. यहां पर आस्था और उत्साह के साथ पूजा अर्चना की गई. इस मौके पर जिला संस्कार मंच के संयोजक मनोज दीक्षित मामा, मंदिर के पुजारी रघुनंदन व्यास, रोहित व्यास जिन्होंने पूर्ण विधि-विधान से पूजा अर्चना कर मंदिर में भगवान को विराजमान किया.
इस मौके पर परमार समाज की ओर से पूर्व अध्यक्ष तुलसीराम पटेल, चल समारोह अध्यक्ष सुरेश परमार गब्बर, शिव परमार, विष्णु परमार, हरीश परमार, देव नारायण परमार, मुकेश परमार, महेन्द्र पटेल, प्रहलाद पटेल, भेरू सिंह परमार, अर्जुन परमार, शेर सिंह परमार प्रेम सिंह परमार, मांगीलाल, लखन परमार, विक्रम परमार आदि मौजूद थे.
