
ग्वालियर। ब्राह्मण रिश्ता केंद्र पर आज बारहवां रिश्ता तय हुआ।कशीश का विवाह सकल ब्राह्मण महासमिति ने कराने का संकल्प लिया है। विप्र समागम के आमंत्रण पत्र का पूजन किया गया।
ब्राह्मण रिश्ता केंद्र में आज बारहवां कशिश का रिश्ता कामनी एकादशी पर आदि गौड़ ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष पंडित गिरिराज गुरु जी के मुख्य आतिथ्य, सकल ब्राह्मण महासमिति की महिला अध्यक्ष श्रीमती बीना भारद्वाज की अध्यक्षता तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश संयोजिका डॉक्टर वंदना भूपेन्द्र प्रेमी, कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के संरक्षक योगेंद्र दीक्षित, भार्गव ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता देवेंद्र कुमार पाठक, ब्रह्म भट्ट ब्राह्मण महासभा के महामंत्री डॉ मुन्नालाल शर्मा, महंत दीपक शर्मा के विशेष आतिथ्य में हुआ। विप्र समागम आमंत्रण पत्र का पूजन समारोह वैदिक मंत्रोच्चारण से पंडित ब्रह्म दत्त पाण्डेय के आचार्यत्व में हुआ ।
इस अवसर पर समिति के संस्थापक डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ने मिष्ठान वितरण करते हुए समिति के सभी सदस्यों को संकल्प दिलाया कि कशिश का विवाह उसके पिता न होने के कारण एवं उसके मंगेतर के पिता संतोष कुमार शुक्ला द्वारा फिजूल खर्ची ,दहेज प्रथा पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चौथा ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह किया जाएगा। कार्यक्रम में परिचय सम्मेलन की संयोजिका श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती किरण त्रिवेदी, ने लड़के के पिता का अतिथियों के साथ भगवा अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सम्मेलन संयोजिका श्रीमती संगीता शर्मा ने किया आभार किरण त्रिवेदी, भूपेंद्र अशोक प्रेमी ने माना ।
