सीएम डॉ. यादव दिल्ली रवाना, PPP मोड वाले चार नए मेडिकल कॉलेजों के भूमि-पूजन के लिए नड्डा को देंगे आमंत्रण

भोपाल:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली रवाना हो गए, जहाँ वे केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और मेडिकल शिक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।राज्य सरकार पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड पर मध्यप्रदेश के चार जिलों पन्ना, बैतूल, कटनी और धार में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने जा रही है।

इन मेडिकल कॉलेजों के लिए भूमि-पूजन कार्यक्रम जल्द ही आयोजित किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने हेतु मुख्यमंत्री डॉ. यादव जे.पी. नड्डा को औपचारिक आमंत्रण देंगे।सरकार का दावा है कि इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना से न केवल ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार होगा, बल्कि प्रदेश में मेडिकल सीटों की संख्या भी बढ़ेगी, जिससे युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के अधिक अवसर मिलेंगे।

Next Post

फिर शुरू हुआ बंदरो का आंतक, 4 साल की बच्ची पर किया हमला 

Wed Dec 3 , 2025
        सारनी। नपा ने शहर मे बंदरो के आंतक से निजात दिलाने के लिए लाखो रूपये पानी की तरह खर्च करने के बाद भी बंदर कम नहीं हुए है. वार्ड क्रमांक 6 मे रहने वाली 4 साल की छोटी बच्ची पर बंदर ने हमला करके घायल कर […]

You May Like