पेरिस ओलंपिक में कोको गॉफ अमेरिका के टेनिस दल की करेंगी अगुवाई

वॉशिंगटन 21 जून (वार्ता) विश्व नंबर दो टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ आगामी पेरिस ओलंपिक 2024 में 11 सदस्यीय अमेरिकी टेनिस दल की अगुवाई करेंगी।

 

अमेरिका के टेनिस संघ ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए अपनी टीम की घोषणा की। ओलंपिक के लिए 20 वर्षीय गॉफ के साथ पुरुष वर्ग में विश्व नंबर 12 खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा चोट के कारण दो महीने कोर्ट से दूर रहने के बाद हाल ही में डब्ल्यूटीए टूर पर लौटी गॉफ की नियमित युगल जोड़ीदार जेसिका पेगुला को भी टीम में जगह दी गई हैं।

 

अमेरिका टेनिस संघ के अनुसार, महिला टेनिस टीम में: कोको गौफ, जेसिका पेगुला, डैनियल कोलिन्स, एम्मा नवारो और डेसिरा क्राव्स्की (युगल) शामिल है।

 

वहीं पुरुष टेनिस टीम में: टेलर फ्रिट्ज, टॉमी पॉल, क्रिस्टोफर यूबैंक, मार्कोस गिरोन, राजीव राम (युगल) और

 

ऑस्टिन क्राजिसेक (युगल) शामिल है।

Next Post

ऑस्ट्रेलिया और बंगलादेश के बीच खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड

Fri Jun 21 , 2024
नॉर्थ साउंड, 21 जून (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया और बंगलादेश के बीच खेले गये टी-20 विश्वकप में सुपर आठ ग्रुप एक के मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:- बंगलादेश बल्लेबाजी.. बल्लेबाज…………………………………………रन तंजिद हसन बोल्ड स्टार्क……………………….00 लिटन कुमार दास बोल्ड जम्पा………………….16 नजमुल शान्तो पगबाधा जम्पा…………………..41 रिशाद हुसैन कैच जम्पा बोल्ड मैक्सवेल……….02 मो. […]

You May Like