भोपाल, 1 नवंबर. ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री की जेब से पर्स चोरी चला गया. चोरी गए पर्स में नकदी के अलावा जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे. पुलिस के मुताबिक रामनरेश प्रजापति उमरिया के रहने वाले हैं. गत दिवस वह अमरकंट एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होकर भोपाल से उमरिया जा रहे थे. कोच में चढ़ते समय किसी ने उनकी पैंट की जेब में रखा पर्स चोरी कर लिया. चोरी गए पर्स में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, यात्रा टिकिट और नगदी 1300 रुपए रखे हुए थे. जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
00000000
दो दर्जन से ज्यादा जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे
भोपाल, 1 नवंबर. स्टेशन बजरिया समेत अलग-अलग इलाकों में जुआ खेल रहे दो दर्जन से ज्यादा जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपियों के पास से हजारों रुपये की धनराशि और ताश पत्ते जब्त हुए हैं. पुलिस के मुताबिक बजरिया पुलिस ने कोच फैक्ट्री ग्राउंड के पास जुआ खेल रहे भवानी, प्रभाकर और दिनेश को पकड़कर 450 रुपए जब्त किए हैं. इसी प्रकार सिकंदरी सराय के पास जुआ खेल रहे अरबाज, यूसुफ, अरसलान, इमरान, सऊद, अयूब, मुदस्सिर और विशाल से 9150 रुपए, दूसरी फड़ पर अमन, सावेज, जावेद, शाहिद, अनिल, फरदीन और दानिश से 5830 रुपए और ताश पत्ते जब्त किए हैं. कोलार पुलिस ने कजलीखेड़ा के पास जुआ खेल रहे अभिषेक, संजय और निखिल से 450 रुपए, छोला मंदिर पुलिस ने शिवनगर के पास जुआ खेल रहे अशोक, रवि, बबलू, दिनेश, ओंकार, आरिफ, भजनलाल और गोविंद से 1900 रुपए तथा निशातपुरा पुलिस ने सिग्नेचर कालोनी के पास जुआ खेल रहे मुकेश, हफीज, विकास और अजय से 740 रुपए और ताश पत्ते जब्त किए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
000000000
बीमारी के चलते विवाहिता ने लगाई फांसी
भोपाल, 1 नवंबर. छोला मंदिर में रहने वाली एक नवविवाहिता ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि मिर्गी का दौरा आने से वह काफी परेशान थी. पुलिस के मुताबिक अंजली अहिरवार (19) प्रेम नगर छोला मंदिर में रहती थी और गृहणी थी. एक साल पहले उसकी शादी सौरभ के साथ हुई थी. बुधवार की रात करीब दो बजे अंजली को मिर्गी का दौरा आया था. सौरभ ने उसे किसी तरह संभाला तो वह शांत होकर सो गई. सुबह सौरभ की नींद खुली तो अंजली फांसी के फंदे पर लटकी मिली. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.