रेल पटरी पर रील बनाने पहुंचे युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

उमरिया: कटनी सिंगरौली रेल मार्ग के बीच खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन और महरोई रेलवे स्टेशन के बीच ग्राम बचहा निवासी दो युवक जो रेल पटरी पर लेट कर रील बना रहे थे, उसी समय निर्धारित समय पर चल रही जबलपुर टू सिंगरौली इंटरसिटी आ गई, जिसमें सुभाष साहू पिता तेजभान साहू उम्र 18 वर्षीय की जीवन लीला समाप्त हो गई तथा फोटो शूट कर रहे रामू पिता रामफल जायसवाल 17 साल झटका लगने के कारण दूर जा गिरा।

जिसमें उसका पैर फैक्चर हो गया। अन्य साथी यह देखकर वहां से भाग खड़े हुए। मर्ग कायम कर अमरपुर चौकी के द्वारा पीएम के लिए मानपुर भेजा गया तथा पीएम होने के बाद बॉडी को परिजनों को सौंप दिया गया है और विवेचना शुरू कर दी गई है

Next Post

दिनभर जाम से जूझता रसल चौक

Fri Sep 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग अब त्रस्त हो चुके हैं। ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जब शहर के पॉश इलाके रसल चौक की सड़कों पर जाम ना लगे। इस इलाके में दिनभर में […]

You May Like