उमरिया: कटनी सिंगरौली रेल मार्ग के बीच खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन और महरोई रेलवे स्टेशन के बीच ग्राम बचहा निवासी दो युवक जो रेल पटरी पर लेट कर रील बना रहे थे, उसी समय निर्धारित समय पर चल रही जबलपुर टू सिंगरौली इंटरसिटी आ गई, जिसमें सुभाष साहू पिता तेजभान साहू उम्र 18 वर्षीय की जीवन लीला समाप्त हो गई तथा फोटो शूट कर रहे रामू पिता रामफल जायसवाल 17 साल झटका लगने के कारण दूर जा गिरा।
जिसमें उसका पैर फैक्चर हो गया। अन्य साथी यह देखकर वहां से भाग खड़े हुए। मर्ग कायम कर अमरपुर चौकी के द्वारा पीएम के लिए मानपुर भेजा गया तथा पीएम होने के बाद बॉडी को परिजनों को सौंप दिया गया है और विवेचना शुरू कर दी गई है