आईफोन और बैग समेत हजारों का सामान चोरी 

भीड़भाड़ में उड़ाया महिला के गले से मंगलसूत्र

भोपाल, 5 अक्टूबर. सफर के दौरान कई यात्रियों के आईफोन और बैग समेत हजारों का सामान चोरी चला गया. इधर एक महिला के गले से सोने की मंगलसूत्र चोरी हो गया. बदमाशों ने भीड़भाड़ के दौरान गले से मंगलसूत्र चोरी कर लिया था. जीआरपी ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी मोहन स्वरूप मंगला एक्सप्रेस से कनकावली से भोपाल आए थे. भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक तीन पर उतरने के बाद देखा कि पैंट की जेब में रखा उनका आईफोन गायब है. चोरी गए फोन की कीमत 30 हजार रुपए बताई गई है. इधर प्रयागराज उत्तर प्रदेश निवासी धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा मुंबई जानके लिए कामायनी एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार हुआ था. सीट पर बैग रखने के बाद वह बाथरूम चला गया. कुछ देर बाद वापस लौटा तो बैग गायब था. चोरी गए बैग में इस्तेमाली कपड़े, आधार कार्ड, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान रखा हुआ था. पुलिस ने चोरी गए मोबाइल की कीमत 10 हजार रुपए बताई है. इधर श्रीकाकुलम आंध्रप्रदेश निवासी रवींद्र साहू रिटायर्ड सैनिक हैं. पिछले दिनों वह एपी एक्सप्रेस में विशाखापट्टनम से ग्वालियर की यात्रा कर रहे थे. भोपाल रेलवे स्टेशन पर उनका सीट पर रखा बैग चोरी हो गया. चोरी गए बैग में पेंशन पेमेंट आर्डर, सेवा मुक्ति प्रमाण, सिविल नौकरी के लिए सिफारिस पत्र, बैंक की पासबुक, चश्मा समेत हजारों रुपये का सामान और दस्तावेज रखे हुए थे. महिला के गले से मंगलसूत्र चोरी सीहोर निवासी रितु यादव पिछले दिनों परिवार के साथ जयपुर भोपाल एक्सप्रेस में उज्जैन से सीहोर की यात्रा कर रही थी. इस दौरान उन्होंने सोने का मंगलसूत्र पहन रखा था. कुछ समय बाद उनका ध्यान अपने गले पर गया तो पता चला कि सोने का मंगलसूत्र गायब है. भीड़भाड़ का फायदा उठाकर किसी ने उनका मंगलसूत्र चोरी कर लिया था. परिवार में धार्मिक कार्यक्रम होने के कारण वह उस वक्त रिपोर्ट दर्ज करवाने नहीं जा सकी थी. बाद में उन्होंने जीआरपी जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. चोरी गए मंगलसूत्र की कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई गई है.

Next Post

जिले में कम वर्षा चिंता का विषय: सामान्य से 41 प्रतिशत कम बारिश

Sat Oct 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, 37 डिग्री पहुंचा तापमान, मानसून की हुई विदाई नवभारत न्यूज रीवा, 5 अक्टूबर, मानसून थम चुका है और अब झमाझम बारिश की उम्मीद नही है. मानसून विदा होते-होते हल्की बारिश कर […]

You May Like