राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़े नीमच के राजकुमार की गैंग के 7 आरोपी

– 16 जुलाई को बिजौलिया कस्बे में बंदूक के दम पर दिया था इस वारदात को अंजाम

नीमच। राजस्थान पुलिस ने नीमच के राजकुमार बाछड़ा गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने राजस्थान के चितौडग़ढ़ जिले के बिजौलिया कस्बे में 16 जुलाई को बंदूक दिखाकर चोरी की थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजोलिया कस्बे के कैलाश खटीक के घर 16 जुलाई की रात हथियारबंद बदमाशों ने नकदी, आभूषण समेत लाखों की की चोरी की थी। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान राजकुमार बाछड़ा गैंग के रूप में हुई। पुलिस ने बुधवार को गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से हथियार और दो कार बरामद की।

चितौडग़ढ़ एसपी दुष्यन राजन ने बताया कि आरोपियों की गैंग के खिलाफ राजस्थान, मप्र, गुजरात व कर्नाटक में 100 से ज्यादा चोरी और डकैती के प्रकरण दर्ज होना सामने आया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया और पूछताछ जारी है।

उन्होंने बताया कि आरोपी बहुत ही प्लानिंग से वारदात को अंजाम देते हैं। वारदात करते समय वे मुख्य मार्ग व नाकाबंदी पाइंट से बचते हुए कच्चे रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। वे एक समय फिक्स करते हैं और पैदल वारदात को अंजाम देने जाते हैं। यहां हथियार लेकर एक व्यक्ति रैकी करता है, जबकि दूसरा भीतर हथियार के साथ खड़ा रहता है। वारदात के बाद तय समय पर उक्त स्थान पर सभी मिलते हैं। यहां गाड़ी में बैठकर रवाना होते हैं। चुरी के माल को घर लेकर जाने की जगह पहले ही खपा देते हैं।

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार-

भीमा पिता बसंती लाल बाछड़ा (30) निवासी हाडी पिपलिया थाना मनासा नीमच, मोहित पिता अनिल बाछड़ा (25) निवासी हाड़ा पिपलिया थाना मनासा नीमच, पप्पू कुमार पिता राजेन्द्र कुमार बाछड़ा (28) निवासी तलाऊ, थाना कुकड़ेश्वर नीमच, अजय पिता राजू बाछड़ा निवासी मोया (29) थाना कुकड़ेश्वर नीमच, ईश्वर दास पिता रामदास बैरागी (40) निवासी मोया थाना कुकड़ेश्वर नीमच, राजकुमार पिता रामप्रसाद बाछड़ा (37) निवासी मोया कुकड़ेश्वर, राहुल पिता शंकर बाछड़ा (25) जैतपुरा नीमच एमपी।

Next Post

कार्यवाही शुरू होते ही बकायादारो ने जमा किया सम्पत्तिकर

Wed Jul 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 31 जुलाई, नगर निगम आयुक्त डॉ0 सौरव सोनवणे के निर्देशानुसार नगर निगम राजस्व अमले द्वारा संपत्तिकर बकायादारों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उनकी दुकानों/कार्यालय भवन/होटल पर बंदी की कार्यवाही लगातार जारी है. वार्ड […]

You May Like

मनोरंजन