नवभारत न्यूज
रीवा, 31 जुलाई, नगर निगम आयुक्त डॉ0 सौरव सोनवणे के निर्देशानुसार नगर निगम राजस्व अमले द्वारा संपत्तिकर बकायादारों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उनकी दुकानों/कार्यालय भवन/होटल पर बंदी की कार्यवाही लगातार जारी है. वार्ड क्र. 16 स्थिति वी 2 मॉल में राजस्व दल बंदी की कार्यवाही करने गये इस दौरान प्रतिष्ठान संचालक द्वारा मौके पर ही बकाया राशि रू. 153406 जमा की गई. इसी प्रकार वार्ड 16 में पाल रेसीडेंसी होटल द्वारा मौके पर बकाया राशि रू. 112366 जमा किया गया. साथ ही वार्ड क्र. 04 डंग पैलेस के संचालक द्वारा बकाया राशि रू. 189000 का चेक जमा किया गया. यह कदम उन भवन स्वामियों के खिलाफ उठाया गया है, जिन्होंने लंबे समय से संपत्तिकर का भुगतान नहीं किया है. इस कार्यवाही का उद्देश्य शहर में संपत्तिकर संग्रहण को बढ़ावा देना और बकायादारों को नियमित रूप से कर का भुगतान करने के लिए प्रेरित करना है. निगम ने पहले ही बकायादारों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी थी, लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद भी कर का भुगतान नहीं होने पर यह सख्त कदम उठाया गया है. बकायादारों के विरूद्ध यह कार्यवाही निगम आयुक्त के निर्देशों पर लगातार जारी रहेगी. ऐसे भवन स्वामी जिनका वर्ष 2023-24 तक का सम्पत्तिकर, किराया, जलकर आदि की राशि बकाया है साथ ही ऐसे व्यावसायिक प्रतिष्ठान जिन्होनें आउटडोर मीडिया विज्ञापन 2017 के अंतर्गत निगम द्वारा भेजे गये देयको का भुगतान नही किया है, वह भी बकाया राशि जमा करें, अन्यथा उनकी विज्ञापन सामग्री जप्त कर बकाया की वसूली अधिनियमों के प्रावधानों के तहत की जावेगी. उक्त कार्यवाही के दौरान उपायुक्त एमएस सिद्दीकी, राजस्व अधिकारी रावेन्द्र सिंह, नीलेश चतुर्वेदी, राजस्व निरीक्षक रविप्रकाश मिश्र, सहायक अग्निशमन अधिकारी दीपक सिंह तोमर, अतिक्रमण प्रभारी रावेन्द्र शुक्ला, सुखेन्द्र चतुर्वेदी, सहायक राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र पाण्डेय, शकील अंसारी मौजूद रहे.