रीवा/भोपाल, 23 अक्टूबर (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री अजय सिंह ने रीवा में आज प्रारंभ हुयी ‘रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव’ के परिप्रेक्ष्य में कहा कि इस आयोजन में विंध्य क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए था।
विंध्य अंचल की चुरहट विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है, “आज रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में विंध्य क्षेत्र से सभी जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए था। यह आश्चर्यजनक और खेदपूर्ण है कि मुझे न तो इस आयोजन की जानकारी मिली और न ही कोई आमंत्रण राज्य सरकार की ओर से मिला। आज सबेरे जिला प्रशासन सीधी की ओर से मुझसे पूछा गया है कि क्या मैं इसमें भाग ले रहा हूं? जाहिर है कि कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को ऐसे आयोजन में शामिल करने की सरकार की कतई मंशा नहीं है। यदि मुख्यमंत्री और सरकार चाहती तो यथासंभव सूचना और आमंत्रण भेजा जाता। सरकारी आयोजनों में कांग्रेस के विधायकों को आमंत्रित नहीं करना अलाेकतांत्रिक और जनविरोधी है।”
मध्यप्रदेश विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह विंध्य अंचल के सीधी जिले की चुरहट सीट से सातवीं बार विधायक चुने गए हैं। वे कांग्रेस की सरकारों में राज्य के मंत्री भी रह चुके हैं।