प्राधिकरण कार्यालय पर किसानों का प्रदर्शन

अहिल्या पथ सड़क योजना खत्म करने की मांग

इंदौर: आईडीए की बहु चर्चित सड़क अहिल्या पथ योजना को लेकर किसानों ने आज प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन किया. किसानों की मांग थी कि उक्त योजना को खत्म किया जाएं। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने ज्ञापन देने से भी मना कर दिया.विकास प्राधिकरण कार्यालय पर आज दोपहर 12 बजे बड़ी संख्या में किसान एकत्र हो गए. किसानों ने सड़क पर धरना दिया. किसानों ने एक सुर में मांग रखी है कि अहिल्या पथ सड़क योजना को खत्म किया जाए.

किसान मोर्चा के हंसराज मंडलोई और वीरेंद्र सिंह चावड़ा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार प्राधिकरण के माध्यम से किसानों की जमीन और मकान छीन रही है. जमीन हमारे बाप दादा की है और हम किसी कीमत पर हमारे जमीन नहीं देंगे. साथ ही किसानों ने कहा कि हमारे मकान भी नहीं तोड़ने देंगे. अगर प्राधिकरण ने हमारी मांगे नहीं मानी तो हम काली दिवाली मनाएंगे. साथ ही आईडीए कार्यालय को भी काला पोत देंगे.
अधिकारी को ज्ञापन देने से इंकार
किसानों से बात करने और ज्ञापन लेने पहुंचे अधिकारी को भी किसानों ने ज्ञापन देने इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि हम संभाग आयुक्त को हमारी मांगों से पहले ही अवगत करा चुके है. अब ज्ञापन नहीं फैसला चाहिए. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं भी मौजूद थी. करीब तीन घंटे तक चले किसान प्रदर्शन में दिलीप पंवार, बबलू जाधव, शैलेंद्र पटेल, रामेश्वर मंत्री,संतोष सुनेर, अनिल परमार, गीता बाई , सुनीता बाई सहित बड़ी संख्या में अहिल्या पथ योजना में शामिल जमीन के मालिक उपस्थित थे

Next Post

आदिवासी अंचल पर संघ परिवार का खास फोकस

Sat Oct 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष में आदिवासी अंचल में अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए लगातार सक्रिय है। इसके लिए कार्य योजना बनाई गई है. मध्य प्रदेश में संघ के महाकौशल, मध्य भारत और मालवा […]

You May Like