केजरीवाल के समर्थन में आगे आया संयुक्त राष्ट्र: आप

नयी दिल्ली, 29 मार्च (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में अब संयुक्त राष्ट्र भी आगे आ गया है।

आप ने शुक्रवार को कहा कि विश्व स्तर पर श्री केजरीवाल के समर्थन में उठ रही आवाजें इस बात का प्रमाण हैं कि उन्होंने सच्ची जनसेवा और क्रांतिकारी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता कैसे पूरी की है।

आप की पंजाब इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “ एक्स” पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक का वह वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने कहा, “ हम उम्मीद करते हैं कि भारत में दुनिया के किसी भी अन्य देश की तरह चुनाव में
संवैधानिक और राजनीतिक अधिकारों का संरक्षण हो और चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से कराये जायें।

श्री दुजारिक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत तथा किसी भी अन्य देश में, जहां चुनाव हो रहे हैं, लोगों के राजनीतिक और नागरिक अधिकारों’ की रक्षा की जायेगी और हर कोई एक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष माहौल में मतदान कर पायेगा।

प्रवक्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और विपक्षी दल कांग्रेस के बैंक खातों से लेन-देन पर रोक के मद्देनजर भारत में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक स्थिति पर एक सवाल के जवाब में गुरुवार को ये बातें कहीं।

आप ने एक बयान में कहा कि जनसेवा और विकास के वादों को सच्चे तरीकों से पूरा करने वाले श्री केजरीवाल के समर्थन में दुनिया भर से आवाजें उठ रही हैं।

Next Post

फोनपे के यूजर अब यूएई में कर सकेंगे यूपीआई

Fri Mar 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 29 मार्च, (वार्ता) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करने वाले फोनपे ऐप के यूजर अब यूपीआई से भुगतान कर सकेंगे। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मशरेक के नियोपे टर्मिनल पर […]

You May Like