Video Player
00:00
00:00
उज्जैन :इस्कॉन तिराहे पर लव जिहाद की घटना एक युवक और एक युवती को हिंदू संगठन ने पकड़ा युवक को मौके पर बहुत पीटा सूचना पर थाना माधव नगर पुलिस मौके पर पहुंची टी आई राकेश भारती और एस आई संतोष राव लव जिहाद के मामले में दोनों को थाने लेकर पहुंची।रेड शर्ट में दिख रहा युवक देवास से बाइक से लड़की को बिठाकर आ रहा था.
इसी दौरान हिंदू आदि संगठन के पदाधिकारी ने लंबी दूरी तक उसका पीछा किया और एसबीआई कॉलोनी के बाहर इस्कॉन तिराहे उसे रोक कर सवाल जवाब किया इसी दौरान कुछ लोगों ने उक्त युवक की पिटाई भी की इस दौरान मौके पर न सिर्फ भीड़ लग गई बल्कि रोड पर ट्रैफिक जाम भी हो गया दोनों युवक युवती देवास के रहने वाले हैं पूरा मामले की थाना माधव नगर पुलिस जांच कर रही है