उल्टी-दस्त प्रभावित ग्राम पटोरी पहुंचे सीएमएचओ दिये आवश्यक निर्देश

पन्ना ब्यूरो

गत दिवस पवई ब्लॉक के पटोरी ग्राम में उल्टी-दस्त के संक्रमण एवं 4 बच्चों की मृत्यु की सूचना ग्राम के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के द्वारा खण्ड चिकित्सा अधिकारी पवई को दी गई सूचना लगते ही मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई से बीएमओ सहित आरआरटी मौंके पर पहॅुची एवं उल्ट दस्त से पीडित मरीजो को 108 एंबुलेस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई उपचार हेतु भेजा गया। एवं मृतको के परिवारजनो से मृत्यु की घटना के पूर्व क्या स्थिति निर्मित हुई उसकी जानकारी ली गई। उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए सीएमएचओ पन्ना डॉ.एस.के.त्रिपाठी एवं जिले की आरआरटी टीम द्वारा उक्त दिवस को ही ग्राम में पहॅुचकर स्थिति का जायजा लिया एवं सीएमएचओ द्वारा टीमो को आवश्यक निर्देश दिए गए साथ ही मृतको के परिजनो से मृत्यु के पूर्व की स्थिति (खाना-पीना, स्वास्थ्य संबंधी) की जानकारी ली गई। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतको में उल्टी-दस्त के कोई गंभीर लक्षण नही थे। मृत्यु से पूर्व एक बच्चे को केवल एक बार उल्टी हुई थी जबकि उनमें अचानक घबराहट, बैचेनी के लक्षण थे। सीएमएचओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई का भ्रमण कर भर्ती पीडित मरीजो की भी स्थिति देखी गई एवं सीएचसी पर पदस्थ चिकित्सको को उपचार प्रदान करने के साथ आवश्यकतानुसार रेफरल के निर्देश दिए गए। ग्राम के सभी कुंओ में ब्लीचिंग पाउडर का घोल डालकर जल का शुद्धिकरण कर दिया गया है एवं पीएचई विभाग द्वारा ग्राम के हेण्डपंप एवं कुओं के पानी का सेम्पल लेकर जॉच हेतु भेजा गया है।

Next Post

आगामी त्यौहारो को लेकर पुलिस ने निकाला शहर में फ्लैग मार्च

Fri Sep 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 13 सितम्बर, आगामी त्यौहार को देखते हुए शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और सभी से शांति एवं सौहार्द के साथ भाईचारे का परिचय देते हुए त्यौहार मनाने की अपील की. पुलिस कंट्रोल […]

You May Like