नवभारत न्यूज
रीवा, 13 सितम्बर, आगामी त्यौहार को देखते हुए शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और सभी से शांति एवं सौहार्द के साथ भाईचारे का परिचय देते हुए त्यौहार मनाने की अपील की. पुलिस कंट्रोल रूम से फ्लैग मार्च शुरू हुआ जो विभिन्न मार्गो से होते हुए गुजरा.
प्रकाश चौराहा व्यंकट रोड़ होते हुए घोघर मोहल्ले से होते हुए फ्लैग मार्च वापस पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा अनिल सोनकर, सीएसपी श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी एवं श्रीमती रितु उपाध्याय के द्वारा आगामी धार्मिक पर्वों को लेकर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु शहर के समस्त थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ रीवा पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोल रूम से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्ग होते हुये वापस कन्ट्रोल रूम में समापन के दौरान दिशा निर्देश दिये गये. पुलिस द्वारा लोगो से शांति एवं सौहार्द के साथ आपसी भाई चारे का परिचय देते हुये त्यौहारो को मानने का आग्रह किया गया. साथ ही निर्देशित किया गया कि जूलुश के दौरान किसी भी प्रकार की नारेबाजी या ऐसे कृत्य न करे जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो. शांति पूर्वक त्यौहार मनाये.