रीवा महापौर की धर्मपत्नी ने बाल दिवस पर बांटे उपहार और छात्रो के लिये दिया म्यूजिक सिस्टम
नवभारत न्यूज
रीवा, 14 नवम्बर, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के दिन नेत्रहीन व मूकबधिर विद्यालय में कांग्रेस महापौर अजय मिश्रा बाबा की धर्मपत्नी गीतांजलि मिश्रा सहित एमआईसी सदस्यों व कांग्रेस पार्षदों ने बच्चो के साथ मनाई.
बच्चों को उपहार दिए और उनके साथ समय व्यतीत किया. इस दौरान मूकबधिर विद्यालय में छात्रों के लिए विद्यालय प्रबंधन को कंम्प्यूटर सिस्टम, प्रिंटर दिया गया और नेत्रहीन विद्यालय में छात्रों के लिए म्यूजिक सिस्टम, साउंड सिस्टम सहित माइक दिया गया. बल दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया व ठंड से बचाव के लिए गर्म कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान श्रीमती गीतांजलि मिश्रा ने कहा कि दिव्यांग ईश्वर का रूप होते हैं, इनकी मदद के लिए समाज के लोगो को बढ़चढ़ कर आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि अकेला इंसान कुछ नहीं कर सकता लेकिन एक जुटता के साथ किसी भी बड़ी समस्या का हल निकाला जा सकता है, इसलिए किसी एक मात्र को नहीं सभी को इन पुण्य कार्य के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि विद्यालय के कई ऐसे छात्र हैं जिनमें अद्भुत कलाएं हैं, संगीत के साथ-साथ धार्मिक ग्रंथो का वाचन वह मधुर स्वर में करते हैं. इनको बढ़ावा देने की अवश्यकता है, ऐसे बच्चों को यदि अच्छा मंच मिलता है तो वह रीवा, मप्र नहीं बल्कि भारत देश का नाम रोशन करेंगे.
छात्रो ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति
कार्यक्रम में एमआईसी सदस्यों व कांग्रेस पार्षदो ने भी विचार रखे. कार्यक्रम में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई, जिसे उपस्थित अतिथियों ने खूब सराहा. इस दौरान एमआईसी सदस्य नजमा बेगम, डॉ.रमा दुबे, सूफिया सेहफूज अंसारी, आरती बक्सारिया, अर्चना अमृतलाल मिश्रा, अनीता उमेश वर्मा, पूर्व पार्षद अशोक पटेल, अकरम अंसारी सहित प्राचार्य डॉ.यूपी मिश्रा, शंकर प्रसाद मिश्रा, देवेंद्र शास्त्री, दीपशिखा, शुभाष शर्मा, राकेश मिश्रा, कुमुद मिश्रा, पूजा गुप्ता सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं.