शहडोल, 06 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जयसिंहनगर थाने के दो गाँव में आज अलग-अलग घटनाओं में पोखर में डूबने से 2 बच्चो की मौत हो गई। कनाड़ी-कला गाँव में सुबह डेढ़ वर्षीय बच्चा आर्यन सिंह घर के बगल में बन गए गढ़हे में गिरने से मृत्यु हो गयी। इसी प्रकार झिरिया गाँव में कल सनम सिंह आज मृत अवस्था में तालाब में मिला।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।