नयी दिल्ली, 13 फरवरी (वार्ता) आम आदमी पार्टी(आप) की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा कि ‘आप’ की सरकार हटते ही दिल्ली में लंबे-लंबे पावर कट लगने शुरू हो गए हैं।
सुश्री आतिशी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आठ फरवरी के बाद से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लगातार लंबे-लंबे पावर कट की शिकायत आ रही है।लोग सोशल मीडिया पर पावर कट की शिकायत कर रहे हैं। नौ फरवरी को मोहन गार्डन के सैनिक एनक्लेव में चार घंटे के लिए पावर कट लगा। आठ फरवरी को आश्रम स्थित सनलाइट कॉलोनी में रात भर बिजली गुल रही। दस फरवरी को पूर्वी दिल्ली के राधेपुर में दो घंटे के लिए पावर कट के साथ कई अन्य इलाकों में भी बिजली कटने की शिकायत आई।
‘आप’ नेता ने कहा कि 1993 से 1998 तक भाजपा दिल्ली की सत्ता में थी तब भी पावर सेक्टर का बुरा हाल था। आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा )की 20 राज्यों में सरकार है और उन सभी राज्यों में बिजली का यही हाल है। बहुत दुख की बात है कि भाजपा चुनाव जीतने के बाद दिल्ली को अब उत्तर प्रदेश बना रही है।
उन्होंने कहा कि आठ फरवरी को ही काउंटिंग के समय इन लोगों ने आदेश निकाल दिया था कि मंत्रियों के ऑफिस पर ताला लगा दो। मंत्रियों और उनके स्टाफ को सचिवालय में प्रवेश न करने दिया जाए, उनको कोई कागज और फाइल ना देखने दी जाए। इसलिए यह बिल्कुल साफ है कि आठ फरवरी से ही भाजपा खुद दिल्ली की सरकार चला रही है और उसका नतीजा दिल्ली वाले तीन दिन में ही देख रहे हैं। मात्र तीन दिन में ही पावर कट की 40 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं।