मामला जपं क्षेत्र बैढ़न के ग्राम पंचायत सेमरिया का
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 10 दिसम्बर। जनपद पंचायत क्षेत्र बैढ़न के ग्राम पंचायत सेमरिया में विधायक मद से बैगा बस्ती में रमेश साहू के घर तक करीब 300 मीटर की पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। किन्तु ग्रामीणों का आरोप है कि निर्धारित प्राकलन के अनुसार कार्य नही कराया जा रहा है।
ग्राम पंचायत सेमरिया के पंच अशोक कुमार वर्मा एवं गांव के ही सक्रिय युवा कार्यकर्ता सुशील सिंह ने बताया कि विधायक निधि से बैगा बस्ती में रमेश साहू के घर तक करीब 10 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत द्वारा पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। किन्तु निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। निर्धारित प्राकलन के अनुसार पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य नही कराया जा रहा है। बल्कि रेता की जगह स्टोन डस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही बिना कोई बेस बनाये ही पीसीसी की ढलाई की जा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरपंच के साथ-साथ पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के मिली भगत से गुणवत्ता विहीन कार्य हो रहा है। कार्यस्थल पर दूर-दूर तक उपयंत्री नजर नही आयें। यह भी आरोप है कि यंत्री एवं एसडीओ का कमिशन फिक्स है। इसीलिए कार्य मनमानी ढंग से गुणवत्ता विहीन कराया जा रहा है। आगे बताया कि इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ को फोन के माध्यम से अवगत करा दिया गया है। सीईओ ने आश्वस्त किया है कि गुणवत्ता विहीन कार्य यदी हो रहा है तो उसे बन्द कराया जाएगा। पंच सहित ग्रामीणों ने इस ओर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ का ध्यान आकृष्ट कराया है।