भूल भुलैया 3 में काम करेंगी माधुरी दीक्षित

मुंबई, 30 मई (वार्ता) बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित फिल्म भूल भुलैया 3 में काम करती नजर आयेंगी।

अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही फिल्म भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन ,विद्या बालन और तृप्ति डिमरी की अहम भूमिका होंगी।

कुछ दिनों पहले माधुरी दीक्षित के फिल्म की स्टार कास्ट को ज्वाइन करने की खबर आई थी।
‘भूल भुलैया 3’ सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में माधुरी दीक्षित की एंट्री कन्फर्म हो गई है।
भूल भुलैया 3 के सेट पर उन्हें ब्लैक साड़ी में देखा गया।
इसके साथ ही विद्या बालन का भी लुक सामने आया है।
वह भी माधुरी की तरह ब्लैक साड़ी में नजर आ रही हैं।

तृप्ति डिमरी लाल साड़ी में बंगाली लुक में नजर आ रही हैं।
वहीं, कार्तिक आर्यन, रुह बाबा वाले अवतार में नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म का हिस्सा मनीष वाधवा और राजेश शर्मा भी होंगे।
राजेश शर्मा बंगाली अटायर में देखे जा सकते हैं।
वहीं, मनीष शर्मा पंडित के लुक में नजर आ रहे हैं।

Next Post

एशियाई टेटे चैंपियनशिप में भारतीय लड़के और लड़कियों ने जीते स्वर्ण पदक

Thu May 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 30 मई (वार्ता) भारत की अंडर-19 और अंडर-15 लड़के और लड़कियों ने दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप के अंतिम दिन एकल और युगल स्पर्धा के सभी संभावित स्वर्ण पदक जीते। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ […]

You May Like