राजस्थान में बस-ट्रौले की टक्कर में तीन लोगों की मौत, 47 घायल

जयपुर, 23 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में कोटपुतली क्षेत्र में दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय मार्ग पर बुधवार को बस और ट्रौले की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा 47 अन्य घायल हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस सुबह करीब पांच बजे कोटपुतली में कंपरपुरा के पास ट्रौला से टकरा गयी। इससे बस में सवार करीब 50 लोग घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को नजदीक के राजकीय बीडीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन लोगों की मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज के लिए जयपुर भेजा गया है। घटना के बाद ट्रौला चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये।

उधर हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि सड़क हादसे में कई लोगों की हुई असमय मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। उन्होंने कहा, “ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस असीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें। इस घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

Next Post

तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वैथिलिंगम के आवास पर ईडी का छापा

Wed Oct 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चेन्नई, 23 अक्टूबर (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने 2011-16 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता एवं तमिलनाडु के पूर्व मंत्री आर वैथिलिंगम […]

You May Like