खेत में दबाई गई 54 किलोग्राम से अधिक चांदी पुलिस ने की बरामद

गुना, 13 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम बीलाखेड़ी में एक खेत से पुलिस ने 53 लाख रुपए मूल्य की 54 किलो 300 ग्राम बरामद की है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि संपत्ति संबंधी अपराधों में माल रिकवरी को लेकर जिले में गुना पुलिस को अभी तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। जिले के पारदी बदमाशों द्वारा पिछले माह राजस्थान के मनोहर थाना कस्बे में स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान से 50 किलोग्राम से भी अधिक वजन के चांदी के जेवरात चोरी किये गये थे। इन बदमाशों द्वारा चोरी किये गये लगभग 53 लाख मूल्य के 54 किलो 300 ग्राम चांदी के जेवर धरनावदा थाना पुलिस ने ग्राम बीलाखेड़ी के एक खेत से जमीन खोदकर निकाले हैं।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि 11 जुलाई 24 को जिले के धरनावदा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आज से करीबन एक माह पहले राजस्थान के मनोहर थाना कस्बे में सोने-चांदी की एक दुकान से भारी मात्रा में चांदी की रकम चोरी हुई थी। इस चोरी का माल ग्राम बीलाखेड़ी में सगुन बाई पारदी के खेत में गाड़कर रखा हुआ है। चोरी के इस माल को पुलिस ने खेत की जमीन से बरामद कर लिया है।

Next Post

प्रेमिका के वियोग में युवक ने गोली मारकर की खुदकुशी

Sat Jul 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना,13 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जोरा कस्बे में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की शादी हो जाने के वियोग में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कार ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार जोरा निवासी बॉबी […]

You May Like

मनोरंजन