
मुरैना,13 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जोरा कस्बे में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की शादी हो जाने के वियोग में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कार ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जोरा निवासी बॉबी (20) एक लड़की से प्रेम करता था, लडकी के परिजनों ने उसकी शादी किसी और युवक के साथ तय दी और गुरुवार को शादी के बाद कल शुक्रवार को उसकी घर से विदाई होने के वियोग में युवक बॉबी ने कट्टे से गोली मारकर आत्महत्या कार ली।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।