हाथियों के वापस नही जाने से परेशान ग्रामीणों की समस्या पर मंत्री,पूर्व मंत्री,विधायक एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने शासन को सोपे ज्ञापन,28 वें दिन बांका के जंगल में ठहरे दो हाथी

अनूपपुर/नवभारत/पिछले 28 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के अनूपपुर एवं जैतहरी वन परिक्षेत्र, तहसील एवं थाना क्षेत्र में फिर से आए दो प्रवासी नर हाथी आज 28 दिन व्यतीत हो जाने के बाद भी अनेकों प्रयास के बाद भी वापस जाने को तैयार नहीं है हाथियों के निरंतर विचरण करने पर अनूपपुर एवं जैतहही तहसील के दर्जनों ग्रामों के ग्रामीण निरंतर अपनी फसलो के नुकसान,घरों में तोड़फोड़ को लेकर परेशान एवं चिंतित है ग्रामीणों की बड़ी समस्या को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल,पूर्व मंत्री एवं अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह,कांग्रेस की तीसरी बार विधायक बने पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह के साथ जिला पंचायत के सदस्यों संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने भी मध्यप्रदेश शासन के साथ अनूपपुर जिला प्रशासन एवं वन विभाग को पत्र सौंप कर जिले के अंदर विचरण कर रहे दो प्रवासी नर हाथियों को वापस छत्तीसगढ़ राज्य भेजे जाने या पूर्व की तरह रेस्क्यू कर पकड़ लिए जाने की मांग कर रहे हैं हाथियों के निरंतर विचरण पर हो रही ग्रामीणों के नुकसान से ग्रामीणों में भय,आकोस तथा अचानक घरों में आज जाने से हाथियों के आतंक की स्थिति बनी हुई है रात भर हाथियों के होने से ग्रामीण एवं वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के मध्य अक्सर बाद-विवाद की स्थिति भी निर्मित होती रहती है जिला प्रशासन,वनविभाग,पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी हाथियों के निरंतर विचरण पर नजर बनाए रखते हुए तरह-तरह के उपाय समस्या के निदान हेतु कर रहे हैं इस बीच ना तो हाथी वापस जाने को तैयार है ना हीं ग्रामीणों का गुस्सा ही शांत हो रहा है आज 28 में दिन दोनों हाथी वन परिक्षेत्र एवं थाना अनूपपुर के दुधमनिया बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर,एफ,357 कुदुरझोरी नाला ग्राम पंचायत पगना के बांका गांव से जंगल में विचरण करते हुए विश्राम कर रहे हैं जो देर रात किस ओर जाएंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा पिछले एक सप्ताह से दोनों हाथी अनूपपुर तथा जैतहरी वन परिक्षेत्र के ऐसे जंगल जहां बांस का प्लांटेशन है में हीं दिन एवं रात में विचरण कर बांस के पीक,करील को अधिक समय तक तोड़ कर आहार बना रहे हैं।

Next Post

5 दिन पहले कॉलेज के सामने मिले अज्ञात युवक की नहीं हो सकी पहचान,पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया अंतिम संस्कार

Sat Jul 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनूपपुर/नवभारत/अनूपपुर नगर के जैतहरी मार्ग पर स्थित शास,तुलसी महाविद्यालय के मुख्य गेट के सामने विगत 9 जुलाई की शाम कोतवाली पुलिस ने एक अज्ञात युवक जो 30 से 32 वर्ष का रहा है का शव बरामद करने […]

You May Like