मां बगलामुखी मंदिर भंडारे में हजारों दर्शनार्थी ग्रहण कर रहे प्रसादी, सुबह दस बजे कन्या पूजन के साथ प्रारंभ होता नि:शुल्क भंडारा
नलखेड़ा, 5 अक्टूबर. विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पर भक्तों का तांता लग रहा है. भक्त मां की आराधना में लीन दिखाई दे रहे हैं. शारदीय नवरात्रि के दौरान विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां बगलामुखी मंदिर पर नवरात्रि पर्व तृतीय दिवस पर आकर्षक श्रृंगार किया गया.
वहीं होने वाली सुबह कालीन संध्या कालीन आरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हो कर धर्म का लाभ ले रहे हैं. आरती के पश्चात देर रात तक मां बगलामुखी मंदिर में जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहा है. मां बगलामुखी मंदिर पर चूनर यात्राओं का सिलसिला जारी है. शनिवार को तहसील क्षेत्र के कई गांवों से मां बगलामुखी मंदिर चूनर यात्राओं का आगमन हुआ. इन यात्राओं में भक्त माता के जयकारों लगाते हुए आ रहे हैं. स्थान स्थान पर चुनर यात्रा में आने वालों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जा रहा है.
कन्या पूजन के साथ प्रारंभ हो रहा निशुल्क भंडारा
विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान भी पीताम्बरा सेवा समिति द्वारा बाहर से आने वाले भक्तों के लिए नि:शुल्क भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. भंडारा परिसर में प्रतिदिन माता रानी के सम्मुख हवन एवं कन्या पूजन के बाद आम भक्तों के लिए भंडारा प्रारंभ किया जा रहा है. पीताम्बरा सेवा समिति द्वारा सिद्धपीठ के समीप स्थित स्वयं के विशाल भंडारा परिसर में नवरात्रि पर्व पर बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए नि:शुल्क भोजन प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है. प्रतिदिन लगभग दस हजार से अधिक भक्त रोज प्रसादी ग्रहण कर रहे हंै. माता रानी के भक्तों को विभिन्न प्रकार के पकवान प्रसादी के रूप में उपलब्ध करवाने के पूर्व भंडारा परिसर में स्थापित माता रानी के चित्र के सम्मुख समिति द्वारा प्रतिदिन प्रात: 7.30 बजे हवन कर माता की आराधना की जा रही है. हवन की पूर्णाहुति के बाद प्रात:10 बजे विशाल कन्या पूजन व कन्या भोज होता है. जिसमे बड़ी संख्या में कन्याओं को समिति सदस्यों द्वारा भोजन करवाकर पूजन कर उपहार भेंट में दिए जाते हैं. प्रतिदिन पांच सौ से अधिक कन्याओं का पूजन किया जा रहा है. इस दौरान बाहर से आने ले भक्त भी कन्या पूजन का लाभ प्राप्त करते हैं. कन्या पूजन के बाद बाहर से आने वाले भक्तों के लिए भोजन प्रसादी प्रारम्भ होती है जो कि रात्रि 10 बजे तक चलती रहती हैं.
रोजाना 13 घंटे मेहनत कर बना रहे प्रसादी
विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी के मंदिर पीतांबरा सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे विशाल भंडारे में पीतांबरा सेवा सदस्यों के द्वारा बाहर से आए दर्शनियार्थियों को प्रसादी ग्रहण किए बगैर नहीं लौटते देते हैं. समिति के प्रसादी बनाने वाले महिला हो या पुरुष, के ना रुके हाथ ना रुके काम, सभी सेवादार हर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है. वहीं प्रसादी बनाने वाले कार्यकर्ता करीब 13 घंटे से अधिक हर दिन प्रसादी तैयार करते हैं. पीतांबरा सेवा समिति द्वारा वर्ष की दोनों नवरात्रि के दौरान बाहर से आने वाले भक्तों के लिए निशुल्क भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन एक छोटे से रूप में प्रारंभ होकर अब एक विशाल रूप धारण कर चुका है. प्रत्येक नवरात्रि में प्रसादी ग्रहण करने वाले भक्तों की संख्या साल साल दर साल बढ़ती जा रही है. साथ ही भक्तों की संख्या और भंडारे में प्रतिदिन खपने वाली प्रसादी रिकार्ड टूट रहा है.भक्तों के लिए प्रसादी निर्माण में लगभग 80 से अधिक व्यक्तियों का दल प्रतिदिन सुबह 6 से रात 10 बजे कार्य कर रहे हैं.लगातार 13 घंटे कार्य कर रहे है.प्रसादी निर्माण में जुटे दल के सदस्यों ने बताया कि माता रानी द्वारा भंडारे में प्रसादी निर्माण के लिए हमें विशेष शक्ति प्रदान की जाती है.
हर दिन हजारों भक्त ग्रहण करते है प्रसादी
पीतांबरा सेवा समिति के सदस्यों ने बताया भंडारे में प्रतिदिन लगभग 15 हजार से अधिक श्रद्धालु माता की प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं. साथ ही नगर के 200 से ज्यादा महिला पुरुष एवं युवा भंडारे में पूरे समय अपनी सेवाएं दे रहे हैं.