सुकमा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

सुकमा, 24 सितंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को दो नक्सली मारे गए तथा घटना स्थल से बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई।

पुलिस के अनुसार सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र से मुकरम केन्द्र से जिला रिजर्व पुलिस फोर्स, बस्तर फाईटर्स तथा कोबरा बटालियन की संयुक्त पार्टी के दस्ते को ग्राम करमनकगुड़ा के पास नक्सली विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। चिंताबागू नदी के किनारे जंगल पहाड़ी में अलसुबह नक्सली और पुलिस के बीच रूक-रूक कर गोली बारी होती रही।

आज सुबह घटना स्थल पर सर्चिंग करने पर दो नक्सली का शव बरामद किए गए लेकिन अब तक इनकी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने घटना स्थल से भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर 30 से 40 नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। दोनों तरफ से गोलीबारी शुरु हुई।

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ सुकमा जिला के चिंतलनार थाना के अन्तर्गत करकनगुड़ा के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में हो रही है। करकनगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों की बटालियन सप्लाई टीम एवं जगरगुंडा एरिया कमेटी के 30-40 नक्सलियों की उपस्थित की सूचना थी।

सुकमा पुलिस अधीक्षक के मुताबिक नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा की बटालियन नंबर-1 के साथ मुठभेड़ हो रही है। सुबह से ही दोनों ओर से गोलीबारी हो रही थी।

Next Post

ग्रीष्मकालीन मूंग, उड़द के उत्पादन में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिये मंत्रिपरिषद समिति का गठन

Tue Sep 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 24 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग, उड़द के उत्पादन में अत्याधिक रासायनिक कीटनाशक, उर्वरकों के उपयोग को हतोत्साहित करने एवं जैविक (प्राकृतिक) खेती को बढ़ावा देने के लिये जागरूकता लाने के उद्देश्य से मंत्रि-परिषद समिति […]

You May Like

मनोरंजन