पुस्तक मेला की अवधि दो दिन बढ़ी, अब 31 तक रहेगा यह मेला

ग्वालियर। स्कूली बच्चों को उचित दाम पर किताबें, स्टेशनरी व यूनीफॉर्म उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा पुस्तक मेला लगाया गया है। मेला परिसर स्थित दस्तकारी हाट बाजार (शिल्प बाजार) में लगे इस मेले की अवधि दो दिन बढ़ा दी गई है। अब यह पुस्तक मेला 31 मार्च की रात्रि 10 बजे तक लगा रहेगा। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अभिभावकों व बच्चों की मांग पर मेले की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। ज्ञात हो पहले मेले की अवधि 29 मार्च तक निर्धारित थी।

पुस्तक मेले में दुकानदारों द्वारा सभी तरह के डिस्काउंट के अलावा किताबों की खरीदी पर 10 प्रतिशत तक, स्टेशनरी पर 15 से 20 प्रतिशत और यूनीफॉर्म की खरीदी पर 30 प्रतिशत तक अतिरिक्त छूट दी जा रही है। पुस्तक मेले में हर दिन बड़ी संख्या में अभिभावक व उनके बच्चे पाठ्य सामग्री खरीदने पहुँच रहे हैं। यह पुस्तक मेला गत 22 मार्च को शुरू हुआ था।

Next Post

मड़ीखेडा़ बांध के पास लगी भीषण आग, 3 बाइक और झोपड़ी जलकर राख

Fri Mar 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी। सतनवाड़ा थाना इलाके के मडीखेड बांध के पास धमकम गांव में आग लग गयी। किसान लक्ष्मणसिंह पवैया के खेत में लगी आग ने बड़ा नुकसान किया है। आग में 2 बीघा कटी हुई गेहूं की फसल […]

You May Like

मनोरंजन