मड़ीखेडा़ बांध के पास लगी भीषण आग, 3 बाइक और झोपड़ी जलकर राख

शिवपुरी। सतनवाड़ा थाना इलाके के मडीखेड बांध के पास धमकम गांव में आग लग गयी। किसान लक्ष्मणसिंह पवैया के खेत में लगी आग ने बड़ा नुकसान किया है। आग में 2 बीघा कटी हुई गेहूं की फसल जल गयी। बटाईदार की झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामना पूरी तरह नष्ट हो गया। इसके अलावा बटाईदार की एक बाइक और 2 अन्य श्रमिकों की बाइक भी जलकर राख हो गयी। आग की खबर मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक किसान और बटाईदार को भारी नुकसान हो चुका था। बटाईदार ने खेत पर ही झोपड़ी बनाकर अपना डेरा डाल रखा थरा। आग लगने से उसका सारा सामान जल गया। इस घटना से किसान और बटाईदार को आर्थिक रूप से बड़ा झटका लगा है। अभी तक आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है।

Next Post

परिषद के सम्मेलन में 132.39 करोड़ का वार्षिक बजट पारित

Fri Mar 28 , 2025
  सारनी में 37 करोड़ से सुधरेगी नालों की हालत, 15 करोड़ से बनेगा नया गीता भवन सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी का सम्मेलन शुक्रवार को आयोजित किया गया। इसमें 132.39 करोड़ अनुमानित आय के वार्षिक बजट बजट को पारित किया गया। परिषद ने इस वर्ष भी टैक्स में कोई […]

You May Like